उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- दो सालों में जम्मू-कश्मीर होगा आंतकमुक्त

  1. Home
  2. जम्मू - कश्मीर

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- दो सालों में जम्मू-कश्मीर होगा आंतकमुक्त

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, बोले- दो सालों में जम्मू-कश्मीर होगा आंतकमुक्त


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ईईपीसी इंडिया नॉर्दर्न रीजन एक्सपोर्ट के पुरस्कार समारोह में इस बात का दावा किया है कि, जम्मू-कश्मीर में आने वाले दो साल में आंतकवाद का पूरी तरह से खात्मा हो जाएगा। कई लोग यहां कानून व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। पर मैं आपसे कहना चाहता हूं कि स्थिति बहुत बदल गई है। जम्मू-कश्मीर अब नया जम्मू-कश्मीर बन गया है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में आतंक फैला रहे आतंकवादी संगठनों पर सुरक्षाबलों का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। मैं आपको इस बात का विश्वास दिलाता हूं कि दो वर्ष बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कहीं देखने को नहीं मिलेगा। भारत सरकार इस दिशा में काम कर रही है।

आपको बता दे कि इससे पहले पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती को प्रशासन ने अगले आदेश तक श्रीनगर में उनके आवास पर नजरबंद कर दिया। महबूबा मुफ्ती ने हाली में श्रीनगर के हैदरपोरा एनकाउंटर को लेकर सवाल उठाए थे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।