लेखपाल उत्कर्ष वर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार, खेत की वसीयत के नाम पर ले रहा था 5 हजार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शाहजहाँपुर

लेखपाल उत्कर्ष वर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार, खेत की वसीयत के नाम पर ले रहा था 5 हजार

लेखपाल उत्कर्ष वर्मा रिश्वत लेते गिरफ्तार, खेत की वसीयत के नाम पर ले रहा था 5 हजार


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। सदर तहसील में एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को वारिसान प्रमाण पत्र बनाने के लिए पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते लेखपाल उत्कर्ष वर्मा को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गांव दिलावर देवकली के रहने वाले सुखपाल यादव ने बताया कि वे वारिसान प्रमाण पत्र के लिए तहसील में आवेदन किया था। तीन जून को आवेदन करने के बाद से वह लगातार प्रमाण पत्र के लिए तहसील के चक्कर लगा रहे थे। लेखपाल उत्कर्ष वर्मा उनसे प्रमाण पत्र के नाम पर पांच हजार रुपये की मांग कर रहा था।

उन्होंने बताया कि परेशान होकर उन्होंने एंटी करप्शन टीम, बरेली को लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की। मंगलवार को लेखपाल से सुखपाल ने रुपये देने की बात कही। तहसील में जैसे ही सुखपाल से लेखपाल उत्कर्ष ने पांच हजार रुपये लिए, वैसे ही एंटी करप्शन की टीम आ गई। टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। चौक कोतवाली में उत्कर्ष वर्मा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद आरोपी लेखपाल रो पड़ा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।