नौतनवां मतगणना केंद्र पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों की उड़ी धज्जियां , प्रशासन ने साधा मौन 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

नौतनवां मतगणना केंद्र पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों की उड़ी धज्जियां , प्रशासन ने साधा मौन 

नौतनवां मतगणना केंद्र पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों की उड़ी धज्जियां , प्रशासन ने साधा मौन 


रिपोर्टर रतन गुप्ता। महाराजगंज। महाराजगंज जिले के नौतनवा तहसील क्षेत्र के नौतनवा कस्बे में स्थित नवीन मंडी स्थल मतगणना केंद्र पर कोरोना के नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई मतगणना केंद्र पर हजारों की संख्या में उमड़ी भीड़ दिखाई दी जहां सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के सभी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गयी।

Covid-19 के बचाव के लिए बनाई गई नियमों के अनुसार किसी भी स्थान पर लोगों की भीड़ इकट्ठा नहीं होनी चाहिए लोगों के बीच कम से कम 2 गज की सामाजिक दूरी एवं सभी के चेहरे पर मास्क लगी रहनी चाहिए जिससे लोगों को कोरोना से सुरक्षित रखा जा सके लेकिन मतगणना केंद्र पर उम्मीदवारों एवं उनके प्रशंसकों की हजारों की संख्या में भीड़ दिखी और उन में गिने-चुने लोग ही चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे।

देखने की बात यह है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जारी की गई साप्ताहिक लॉक डाउन का भी कोई असर नहीं दिख रहा। सब कुछ देखते हुए भी संबंधित अधिकारी गण व प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है। पुलिस प्रशासन द्वारा कई बार भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन पर बल का भी प्रयोग करने की कोशिश की गई परंतु उम्मीदवारों के जोश को पुलिस प्रशासन ने कम नहीं कर पाया और ना ही भीड़ को कम कर सके।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।