जानें क्यों जासूसी के आरोप में भारतीय वायुसेना का जवान हुआ गिरफ्तार

  1. Home
  2. देश

जानें क्यों जासूसी के आरोप में भारतीय वायुसेना का जवान हुआ गिरफ्तार

जानें क्यों जासूसी के आरोप में भारतीय वायुसेना का जवान हुआ गिरफ्तार


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जासूसी के आरोप में भारतीय वायु सेना (IAF) के एक अधिकारी को गिरफ्तार किया है. देवेंद्र शर्मा के रूप में पहचाने गए वायु सैनिक को राजधानी में भारतीय वायुसेना के रिकॉर्ड कार्यालय में तैनात किया गया था. रिपोर्टों के अनुसार, IAF अधिकारी देवेंद्र शर्मा सोशल मीडिया के जरिए हनी ट्रैप का शिकार हुए थे.

जानकारी के मुताबिक देवेंद्र शर्मा से वायुसेना के कुछ महत्वपूर्ण और संवेदनशील जानकारीयां निकालने का प्रयास किया गया था. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में जारी अपने एक बयान में कहा, ”पूरे मामले में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI (इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस) का हाथ होने का शक है.’ दिल्ली पुलिस ने यह भी बताया कि IAF अधिकारी की पत्नी के कुछ संदिग्ध बैंक लेनदेन मिले हैं.

देवेंद्र शर्मा उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले बताए जाते हैं। एक प्रतिष्ठित समाचार संस्था की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर शर्मा से जुड़ा एक व्यक्ति भारतीय सिम कार्ड का उपयोग करते रहा था जिसे अब निष्क्रिय कर दिया गया है.

अधिकारीयों ने बताया कि दोषी साबित होने पर, IAF अधिकारी देवेंद्र शर्मा को कड़े आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत तीन साल की जेल या आजीवन कारावास का सामना करना पड़ सकता है. भले ही उनसे यह गलती अनजाने में क्यों ना हुई हो, लेकिन ये आरोप किसी अपराध से कम नहीं है और उन्हें इसका नतीजा भुगतना पड़ेगा.

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।