जानिये कैसा रहेगा इस सप्ताह का आपका राशिफल

  1. Home
  2. ज्योतिष

जानिये कैसा रहेगा इस सप्ताह का आपका राशिफल

जानिये कैसा रहेगा इस सप्ताह का आपका राशिफल


मेष - सप्ताह के पारंभ मे चंद्रमा आपकी राशि से अष्टम स्थान मे होने से मानसिक कलेश देगा। कफ से संबंधित  रोग हो सकता है। सप्ताह के मध्य मे चंद्रमा का गोचर आपके भाग्य स्थान एवं कर्म भाव मे   होगा। सप्ताह  का मध्य आपके लिए  शुभ  होगा । राज्य की ओर से धन और सम्मान की प्राप्ति  होगी  उच्च अधिकारियों से लाभ प्राप्त होगा । सप्ताह के अंत मे व्यापारिक  गतिविधियाँ आपके अनुकूल रहेंगी ।  शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगो के लिए  इस सप्ताह का अंत अनुकूल रहेगा । शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र मे लाभ मिलेगा । मंगल आपके राशि  मे होने से आत्मविश्वास मे वृद्धि होगी। हनुमान जी की   पूजा  करे लाभ मिलेगा । 
वृषभ - व्यवसायिक लाभ होगा। सप्ताह के मध्य मे मानसिक कलेश एवं विवाद हो सकता है, इससे बचे।शत्रुओं से सावधान रहे।स्वास्थ्य पर ध्यान दें। शिक्षा एवं प्रतियोगित के क्षेत्र मे और परिश्रम की आवश्यकता है।माँ दुर्गा की उपासना करे लाभ मिलेगा।
मिथुन -सप्ताह के परारंभ मे स्वास्थ्य उतम रहेगा। यश और  आनन्द की प्राप्ति होगी।सप्ताह के मध्य मे धन लाभ होगा।पत्नी का सहयोग मिलेगा।अच्छे वाहन की प्राप्ति होगी।लाभदायक यात्राएँ हो सकती हैं। सप्ताह के अंत में व्यय की अधिकता रहेगी।गणेश भगवान को दूर्वा अर्पित करे लाभ मिलेगा।
कर्क -सप्ताह के प्रारंभ  में मन अशांत रहेगा। किसी भी कार्य को सोच विचार कर शुरू करे । सप्ताह के मध्य मे किये गए कार्य मे सफलता मिलेगी। व्यवसाय  मे लाभ मिलेगा। मानसिक कलेश से बचें।सप्ताह का अन्त अनुकूल नही है।भगवान शिव की पूजा करे लाभ मिलेगा।
सिंह - सप्ताह के पारंभ मे स्थिति अनुकूल नही रहेगी।मान सम्मान मे कमी अनुभव होगा।सप्ताह  के मध्य मे स्वास्थ्य विकार हो सकता हैं।सप्ताह का अन्त आपके लिये अनुकूल रहेगा। किसी महिला मित्र का सहयोग मिलेगा। रुका हुआ कार्य आगे बढ़ेगा।राज्य की ओर से सहयोग मिलेगा।शिक्षा और प्रतियोगिता के क्षेत्र मे परिश्रम से लाभ मिलेगा।सूर्य भगवान को जल दे लाभ मिलेगा।
कन्या -सप्ताह के प्रारंभ मे धन लाभ होग ।नया वस्त्र खरीदेगें।भाग्य मे वृद्धि होगी।पत्नी एवं बच्चो का सहयोग मिलेगा।सप्ताह के मध्य मे किसी कार्य को लेकर चिंतित हो सकते है।सप्ताह के अन्त मे कार्य मे आ रही बाधाएं समाप्त होगी।शत्रुओं की पराजय होगी।शिक्षा एवम प्रतियोगिता के क्षेत्र मे किया गया कार्य सार्थक होगा।विष्णु भगवान की पूजा करें लाभ मिलेगा।
तुला -सप्ताह के प्रारंभ मे मानसिक असंतोष  कार्यों मे असफलता की स्थिति बनेगी।सप्ताह का मध्य अनुकूल रहेगा।शत्रुओं पर विजय की प्राप्ति होगी।मन प्रशन्न रहेगा।सप्ताह के अन्त मे स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते है।हनुमान जी की पूजा करे लाभ मिलेगा।
वृश्चिक -सप्ताह का प्रारंभ सुख और आनन्द के साथ होगा।स्त्री सुख की प्राप्ति होगी उतम भोजन प्राप्त होगा।सप्ताह के मध्य मे नेत्र पीड़ा हो सकता है।सप्ताह का अन्त सुखद रहेगा। भगवान शिव की पूजा करें लाभ मिलेगा।
धनु -सप्ताह के प्रारंभ मानसिक कष्ट एवं मन मे चिंता बनी रहेगी।व्यय की अधिकता रहेगी।सप्ताह का मध्य अनुकूल रहेगा।उपहार या धन की प्राप्ति होगी। बोल चाल मे सावधानी बरते नही तो अनावश्यक विवाद हो सकता है।शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र और परिश्रम की आवश्यकता है।विष्णु भगवान की पूजा करें लाभ मिलेगा।
मकर - सप्ताह के प्रारंभ मे मित्रों एवं परिजनों का सहयोग मिलेगा।स्त्री वर्ग से लाभ मिलेगा व्यापर मे सफलता मिलेगी। सप्ताह के मध्य मे खर्च की अधिकता रहेगी।किसी कार्य को लेकर अधिक परिश्रम करेगें।सप्ताह का अन्त सुखद रहेगा।पत्नी एवं बच्चों का सहयोग मिलेगा। शिक्षा एवं प्रतियोगिता से जुड़े लोगो के लिये यह सप्ताह अच्छा रहेगा।माँ सरस्वति की पूजा करें लाभ मिलेगा।
कुम्भ -सप्ताह के प्रारंभ मे किया गया परिश्रम सार्थक होगा।राज्य की ओर से धन एवं सम्मान की प्राप्ति होगी।नौकरी के क्षेत्र मे स्थान परिवर्तन के योग है। सप्ताह का मध्य लाभदायक रहेगा।मित्रो का सहयोग मिलेगा।सप्ताह केअन्त मे व्यय की अधिकता के कारण मन चिंतित रहेगा।शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र मे किया गया प्रयास सफल होगा।भगवान गणेश की पूजा करें लाभ मिलेगा।
मीन -सप्ताह के प्रारंभ मे पारिवारिक कलह से मन अशांत हो सकता है।पेट से सम्बंधित परेशानी हो सकती है।सप्ताह का मध्य आपके लिये अनुकूल होगा। स्वास्थय अच्छा रहेगा।गृह -सुख का लाभ मिलेगा।सप्ताह के अन्त में मित्रों का सहयोग मिलेगा। स्त्री वर्ग से लाभ मिलेगा। धन मे वृद्धि होगी।तरल पदार्थ के व्यापर से लाभ होगा। शिक्षा एवं प्रतियोगिता के क्षेत्र मे सफलता मिलेगी। हनुमान जी की पूजा करें लाभ मिलेगा। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।