जुमे की नमाज के बाद हुई ह‍िंसा को केशव मौर्य ने बताया व‍िरोधी दलों का हाथ, बोले- करारी पराजय से बौखलाए, कर रहे माहौल खराब

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

जुमे की नमाज के बाद हुई ह‍िंसा को केशव मौर्य ने बताया व‍िरोधी दलों का हाथ, बोले- करारी पराजय से बौखलाए, कर रहे माहौल खराब

जुमे की नमाज के बाद हुई ह‍िंसा को केशव मौर्य ने बताया व‍िरोधी दलों का हाथ, बोले- करारी पराजय से बौखलाए, कर रहे माहौल खराब


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  उत्‍तर प्रदेश में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भाजपा से नि‍लंबित प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा के एक बयान के व‍िरोध में कानपुर से शुरु हुई ह‍िंंसा अब पूरे प्रदेश में फैल गई है। मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ इस ह‍िंंसा को लेकर काफी सख्‍त हैं वहीं प्रदेश के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष एवं जल शक्‍ति मंत्री स्‍वतंत्र देव स‍िंह ने व‍िपक्ष पर न‍िशाना साधा है। बता दें क‍ि प्रदेश में हुई ह‍िंसा के बाद अब तक पुल‍िस 227 आरोप‍ितों को गिरफ्तार क‍िया जा चुका है।

उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जुमे की नमाज के बाद हुई ह‍िंंसा में व‍िरोधी दलों का हाथ बताते हुए ट्वीट के जर‍िए हमला बोला। उप मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि, 'विधानसभा चुनाव 2022 में करारी पराजय से बौखलाए भाजपा विरोधी दल, नेता, कट्टरपंथी देश/प्रदेश का माहौल खराब कर बदनाम करने का असफल प्रयास कर रहे हैं, कानून दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करेगा,लोग बहकावे में न आयें, शांति बनाये रखें, कोई शिकायत है तो लोकतांत्रिक तरीके से ज्ञापन दें।'

भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष और प्रदेश सरकार में जल शक्‍त‍ि मंत्री स्‍वतंत्र देव स‍िंह ने कहा क‍ि, 'जिनके खुद के घर पर बुलडोजर का साया होता है वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।'

यूपी में शुक्रवार को प्रयागराज, हाथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकरनगर में हुए भीषण बवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। अब तक 227 लोगों को च‍िन्‍ह‍ित कर गिरफ्तार कर चुकी है।

प्रयागराज से 68, हाथरस से 50, सहारनपुर से 48, मुरादाबाद से 25, फिरोजाबाद से आठ, तथा अम्बेडकरनगर से 28 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के खिलाफ पथराव, माहौल बिगाड़ने तथा लोगों को भड़काने में लिप्त होने का आरोप है। बवाल करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार चल रही है।

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के निलंबित की गईं प्रवक्ता नूपुर शर्मा की विवादास्पद टिप्पणी पर कल जुमा की नमाज के बाद प्रदेश के कई शहरों में विरोध के बाद ह‍िंंसा भड़की थी। ज‍िसके बाद जिलों में पीएसी, पुलिस बल के साथ रैपिड एक्शन फोर्स की टीमें मौके पर तैनात हैं।

किसी भी तरह के धार्मिक उन्माद को फैलने से रोकने के लिए पुलिस ने कड़ा सुरक्षा घेरा तैयार किया है और धर्मगुरुओं से भी लगातार बातचीत चल रही है। उपद्रव वाले जिलों में जिला के साथ पुलिस प्रशासन के अधिकारी लगातार शासन के निर्देश पर अमल कर रहे हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।