इस महीने शुरू हो जाएगी काठमांडू-गोरखपुर बस सेवा, अब नेपाल ट्रांसपोर्ट ही करेगा बसों का संचालन

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. गोरखपुर

इस महीने शुरू हो जाएगी काठमांडू-गोरखपुर बस सेवा, अब नेपाल ट्रांसपोर्ट ही करेगा बसों का संचालन

इस महीने शुरू हो जाएगी काठमांडू-गोरखपुर बस सेवा, अब नेपाल ट्रांसपोर्ट ही करेगा बसों का संचालन


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  बस काठमांडू से चलकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। तीन घंटे रुकने के बाद अपराह्न दो बजे काठमांडू के लिए रवाना हो जाएगी। 15 से 20 फरवरी के बीच काठमांडू-गोरखपुर बस सेवा शुरू हो जाएगी। यह जानकारी शुक्रवार को नेपाल सरकार से परमिट मिलने के बाद गोरखपुर पहुंचे नेपाल ट्रांसपोर्ट प्रतिनिधि मंडल की ओर से दी गई।

 गोरखपुर पहुंचने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने रेलवे बस स्टेशन परिसर का जायजा लिया। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने रोडवेज के अधिकारियों और कर्मचारियों से बस के खड़ा होने व रख-रखाव के अलावा अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोरखपुर डिपो एके मिश्रा ने बताया कि अभी नेपाल ट्रांसपोर्ट ही बस सेवा शुरू करेगा। यूपी रोडवेज की गोरखपुर-काठमांडू बस सेवा विधानसभा चुनाव के बाद ही शुरू हो पाएगी। शुरुआत में नेपाल ट्रांसपोर्ट की एक वातानुकूलित बस प्रतिदिन काठमांडू से गोरखपुर के बीच चलाई जाएगी।

यह बस काठमांडू से चलकर प्रतिदिन सुबह 11 बजे गोरखपुर स्टेशन पहुंचेगी। तीन घंटे रुकने के बाद अपराह्न दो बजे काठमांडू के लिए रवाना हो जाएगी। अभी किराये का निर्धारण नहीं हुआ है

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।