अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने जया बच्चन को लेकर पूछा​ लिए ऐसा सवाल, बिग बी बोले- 'इसी वक्त वापस चली जाएं...'

  1. Home
  2. मनोरंजन

अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने जया बच्चन को लेकर पूछा​ लिए ऐसा सवाल, बिग बी बोले- 'इसी वक्त वापस चली जाएं...'

अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने जया बच्चन को लेकर पूछा​ लिए ऐसा सवाल, बिग बी बोले- 'इसी वक्त वापस चली जाएं...'


पब्लिक न्यूज डेस्क। टीवी का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' अबतक न जानें किनते लोगों को मालामाल बना चुका है। ये शो लंबे वक्त से दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है। वहीं 'कौन बनेगा करोड़पति' का सीजन 13 भी दर्शकों का खूब मनोरंज कर रहा है। केबीसी 13 का ये 'स्टूडेंट स्पेशल वीक' (KBC Student Special Week) सप्ताह चल रहा हैं। इस दौरान देश के कोने-कोने से आए बच्चों ने शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के पूछे गए सवालों के जवाब दिए। खेल के दौरान बिग बी न सिर्फ कंम्प्यूट पर दिए सवाल कंटेस्टेंट से पूछते हैं बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में खूब बातें करते हैं। वहीं बिग बी के इस स्वाभाव के चलते साथ छोटा हो या ​बड़ा हर कोई उनके काफी खुलकर बात करता है। लेकिन इस बार शो में एक छोटे कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से ऐसा सवाल कर दिया कि वह महानायक ने उन्हें शो से जाने के लिए कह दिया।

दरअसल, 'स्टूडेंट्स वीक स्पेशल' एपिसोड में अराधी गुप्ता नाम की एक कंटेस्टेंट पहुंचीं जो कि काफी बातूनी थीं। अराधी ने शो के दौरान अमिताभ बच्चन को बताया कि वह बढ़ी होकर एक पत्रकार बनना चाहती हैं। ये बताने की देरी नहीं हुई कि अराधी ने बिग बी से ही उनका इंटरव्यू लेने की इच्छा जाहिर की। इस पर शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने ऐसा करने के लिए हां कर दिया।

बस फिर क्या था कंटेस्टेंट अराधी गुप्ता ने बिना देरी किए ही सवालों के बाण बिग बी पर छोड़ दिए। अराधी ने एक के बाद एक कई सारे सवाल महानायक से पूछे। लेकिन एक सवाल पर हर किसी की धड़कन रुक गई थीं। बता दें कि अराधी ने बिग बी से पूछा, 'आपकी आवाज एलेक्सा के लिए रिकॉर्ड की गई है, इसलिए, आपके घर पर, जब जया आंटी कहती हैं 'एलेक्सा स्विच ऑन द एसी', क्या एलेक्सा जवाब देती है या आप 'हां, मैम' कहते हैं?'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।