जनपद पंचायत जवा अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल जायज मांगो को लेकर हुआ

  1. Home
  2. मध्य प्रदेश

जनपद पंचायत जवा अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल जायज मांगो को लेकर हुआ

जनपद पंचायत जवा अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल जायज मांगो को लेकर हुआ


रीवा। जनपद पंचायत जवा अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल जायज मांगो को लेकर हुआ कलम बंद हड़ताल जवा जनपद में आज पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के नवगठित संयुक्त मोर्चा ने जायज मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल जारी कर दिया है ,यह मोर्चा राज्य इकाई के निर्देश पर कुछ दिन पहले समस्त संगठनों द्वारा 7 दिवस में कर्मचारियों की मांग पूरी करने बात कही गई थी |
संगठन सहित ज्ञापन भी सौपा गया था ,और ज्ञापन के माध्यम से बताया गया था की हम लोगो की जायज मांगो को जल्द से जल्द पूरी की जाय नही तो हम सभी संगठन के लोग एक साथ काम को पुर्णतः बंद कर देंगे और कलम बंद हड़ताल अनिश्चित कालीन हो जायेगा , लेकिन एक हफ्ते बाद भी संज्ञान में न लेने के कारण अनिश्चित कालीन कलम बंद हड़ताल शुरू हो गया है |
मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विभाग राज्य शासन विभाग का एक बहुत बड़ा हमला है जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत से लेकर संचनालय संवर्ग तक लगभग 70 हजार कर्मचारी अधिकारी सम्मिलित है। संयुक्त मोर्चा के सुनील यादव जी ने बताया
अल्प वेतन में एवं कई कर्मचारी अपने सेवाओं की असुरक्षा से चिंतित होकर शासन प्रशासन के निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए केंद्र और राज्य सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के चलाए जा रहे अभियान और योजनाओं को 18 घंटे तक सेवा देकर अपनी जान की परवाह किए बिना। कोविड-19 सहित हर अभियान को पूरा करने में पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं विगत तीन-चार वर्षों से पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा अंतर्गत सम्मिलित हुए घटक संगठनों के सदस्य प्रदेश अध्यक्ष व्यक्तिगत रूप से सरकार का ध्यान अपनी अत्यंत गंभीर समस्या एवं सरकार की ओर आकर्षित कराते रहे हैं ।लेकिन किसी भी कर्मचारी संवर्ग की मांगों पर कोई निराकरण नहीं किया गया मोर्चा द्वारा प्रस्तुत की जा रही मांगे ऐसी है जिससे सरकार को कोई अचानक आर्थिक भार सहन नहीं होगा। सचिव संघ के अध्यक्ष सुधीर जैन ने बताया
विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर विगत 12 जुलाई को मांगो के संबंध में दिए गए ज्ञापन और 19 जुलाई 2021 से दो दिवसीय सामूहिक अवकाश के पश्चात शासन द्वारा प्रेषित मांगों के संबंध में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई !
एवं 21 जुलाई को पंचययत मंत्री  से सयुक्त मोर्चा के 17 संगठन के अध्यक्षों के साथ कोई सकारात्मक चर्चा नही होने से प्रांतीय संगठन के आह्वान पर समस्त जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी गण सचिव रोजगार सहायक मनरेगा कर्मचारी ADEO PCO कंप्यूटर ऑपरेटर सभी संघो के द्वारा आज 22 जुलाई से कार्यालय कलम बंद कंप्यूटर बंद हड़ताल का आगाज किया गया. इस धरना/हड़ताल प्रदर्शन में संगठन के पदाधिकारी एवं सचिव रोजगार सहायक  उपस्थित रहेl



दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।