जेएनवी ने बदली एंट्रेंस एग्जाम की डेट

  1. Home
  2. युवा

जेएनवी ने बदली एंट्रेंस एग्जाम की डेट

जेएनवी ने बदली एंट्रेंस एग्जाम की डेट


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। जवाहर नवोदय विद्यालय ( जेएनवी ) की छठी कक्षा में दाखिले के लिए होने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय सेलेक्शन टेस्ट ( जेएनवीएसटी - JNVST ) 2021 की तारीख को बदल दिया गया है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किा गया है, जिसमें लिखा गया है कि परीक्षा की तारीखों को रिशिड्यूल किया गया है। अब यह परीक्षा मई और जून के महीने में दो भागों में आयोजित की जाएगी, जबकि पहले यह परीक्षा 10 अप्रैल को होनी थी। जेएनवीएसटी 2021 परीक्षा मिजोरम, मेघालय और नागालैंड को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए प्रवेश परीक्षा 16 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं मिजोरम, मेघालय और नागालैंड में कक्षा 6 की परीक्षा 19 जून को प्रवेश परीक्षा देंगे। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।