आरटीओ की मिलीभगत से सोनौली बॉर्डर से नेपाल भेजे जा रहे है लोहे की ओवरलोडिग ट्रक और टेलर---

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाराजगंज

आरटीओ की मिलीभगत से सोनौली बॉर्डर से नेपाल भेजे जा रहे है लोहे की ओवरलोडिग ट्रक और टेलर---

आरटीओ की मिलीभगत से सोनौली बॉर्डर से नेपाल भेजे जा रहे है लोहे की ओवरलोडिग ट्रक और टेलर---


संवाददाता रतन गुप्ता 

महराजगंज। भारत नेपाल बाडर से ओवरलोडिग का खेल सुरु हो गया नौतनवा रेलवे मालगोदाम से प्रतिदिन लोहे की ट्रको ओवरलोडिग कर भेजे जा रहे है मामला आरटीओ के होने के कारण सोनौली नौतनवा पुलिस चालान नही कर रही है । हर महिने 20रैक लोहे , वायर लाड की लगती है ठीकेदार ओवरलोडिग करने के लिये बधी बधाई रकम देता है जिसके कारण टको टेलरो को चलान नही किया जाता छमता से दोगुना लोडिग हो रहे है । ओवरलोडिग के खिलाफ कई बार पुलिस और आरटीओ से जनप्रतिनिधो ने  शिकायत किया है । बताया जाता है की रेलवे मालगोदाम से ओवरलोड टके घंटा घर जनता चौक से छपवा चौकी होते नेपाल जाती है कस्बे मे भीडभाड अधिक रहती टको को मोडने से जाम लग जाती है एक भी लोहे की राड गिर जाये तो अनहोनी हो जाने का खतरा बना रहता है ।

ओवरलोडिग बन्द न होने से ओरटीओ ,और सोनौली ,नौतनवा पुलिस भी शक के धेरे मे आ गये ।  इस ओवरलोडिग मे आरटीओ को दखल न देने के एवज मे हर रैक सुविधा शुल्क दिये जा रहे है जिसके कारण इस पर कार्यवाई नही हो पा रही है जिसको लेकर जनमानस मे आक्रोश व्यापत है । इस ओवरलोडिग को बन्द कराने के लिये जनप्रतिधि नौतनवा भाजपा विधायक से मिले गे और कार्यवाई की मांग करे गे ।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।