सराफा से तिजोरी चुराने वाले अंतरराज्ययी तीन शातिर चोर गिरफ्तार

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

सराफा से तिजोरी चुराने वाले अंतरराज्ययी तीन शातिर चोर गिरफ्तार

सराफा से तिजोरी चुराने वाले अंतरराज्ययी तीन शातिर चोर गिरफ्तार


संवाददाता विवेक मिश्रा
चित्रकूट

बीते माह सराफा की दुकान का शटर तोड़कर 50 लाख से अधिक की चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन अंतर्राज्यीय चोरो को दबोचने में सफलता प्राप्त की है। कब्जे से 11 लाख 82 हजार रुपए समेत घटना में प्रयुक्त वाहन व निशानदेही पर तिजोरी भी बरामद कर लिया है।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होकर बताया कि बीती 20 मई को मुख्यालय के पुरानी बाजार स्थित सुनील सुहाने पुत्र दुर्गा प्रसाद की ज्वैलर्स दुकान का शटर तोड़कर चोर वाहन में तिजोरी उठाकर ले गए थे। कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एएसपी शैलेन्द्र कुमार राय, सीओ प्रशिक्षु हर्ष पांडेय के पर्यवेक्षण में एसओजी सर्विलांस प्रभारी व कोतवाली प्रभारी की संयुक्त टीम ने घटना का सफल अनावरण कर तीन अंतर्राज्यीय चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चोरो के कब्जे से 11 लाख 82 हजार दो सौ रुपए व चोरी की गई तिजोरी, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो बरामद की है। बताया गया कि 25 किग्रा चांदी व सोने के जेवरात चोरी हुए थे। पूछताछ में आरोपी राजा सिंह ने बताया कि चोरी में तीनों के अलावा उसका बड़ा भाई यशवंत सिंह निवासी बनौसी थाना खटीमा जिला ऊधम सिंह उत्तराखंड, ममेरा भाई जसविंदर सिंह उर्फ बिट्टू पुत्र स्व दयाल सिंह निवासी गोविन्द कालोनी ग्राम झंगोला थाना अलीपुर पुरानी दिल्ली भी साथ में थे।

सराफा दुकान में चोरी की गई तिजोरी को कर्वी से सतना जाने वाली मार्ग में वन विभा बैरियर के आगे जंगल में तिजोरी तोड़कर रखे करीब 25 किग्रा चांदी व दो सौ ग्राम सोने के जेवरात बैग में लेकर तिजोरी को वहं फेंक कर उत्तराखंड घर चले गए थे। चोरी में मिले जेवरात यशवतं सिंह व बिट्टू ले गए थे। हिस्से में आठ लाख रुपए, भंोंडी उर्फ राजू राय व जनरेल को दो-दो लाख रुपए मिले थे। पकड़े गए चोरो में राजा सिंह पुत्र स्व जगतार सिंह निवासी नानकमत्ता जिला उधमनगर उत्तराखड हालमुकाम अशोक नगर जिला 24 परगना पश्चिम बंगाल, भोंडी उर्फ राजू राय सिक्ख पुत्र स्व सुरजन सिंह निवासी गोविन्द नगर कालोनी झंगोला पुरानी दिल्ली, जरनेल पुत्र स्व गुरुदयाल सिंह निवासी गोविन्द नगर को जेल भेजा गया है। शातिर राजा सिंह के कब्जे से 7 लाख 82 हजार दो सौ, भोंडी व जरनेल के कब्जे से दो-दो लाख रुपए बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी एमपी त्रिपाठी, आरक्षी राजबहादुर सिंह, रईश खान, आदित्य कुमार, शरद कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार, रोहित कुमार सिंह, आशीष कुमार, कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, चौकी प्रभारी सीतापुर प्रवीण कुमार सिंह, आरक्षी शिवम गुप्ता, गोलू भार्गव रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।