समाधान दिवस में लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को निर्देश, सार्वजनिक उपयोग वाली जमीनों का चिन्हांकन कर अधिकारियों को दें रिपोर्ट

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

समाधान दिवस में लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को निर्देश, सार्वजनिक उपयोग वाली जमीनों का चिन्हांकन कर अधिकारियों को दें रिपोर्ट

समाधान दिवस में लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को निर्देश, सार्वजनिक उपयोग वाली जमीनों का चिन्हांकन कर अधिकारियों को दें रिपोर्ट


संवाददाता  के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर कोतवाली उतरौला अन्तर्गत थाना समाधान दिवस में लेखपाल व राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया कि सार्वजनिक उपयोग वाली जमीनों पर अगर अतिक्रमण है तो उनका चिन्हांकन कर अधिकारियों को रिपोर्ट दें। सभी बीट उपनिरीक्षकों को निर्देश दिया कि लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए शासन से जारी निर्देशों से हर धार्मिक स्थल के मुतवल्ली व धर्म गुरुओं को जानकारी दे दी जाए। डीएम ने अपराध पंजिका, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों व उनके निस्तारण की समीक्षा भी की। एसपी राजेश कुमार सक्सेना ने कहा कि जमीनों पर कब्जे की व्यक्तिगत शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिसकर्मी बिना राजस्व विभाग के कोई निर्णय न करें। सभी बीट आरक्षी अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, दुराचारी व आपराधिक छवि वाले लोगों पर पैनी नजर रखें। अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहनी चाहिए। समाधान दिवस में आई सभी छह शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया गया। पूर्व में लंबित छह मामले निस्तारित किए गए। सीओ उदयराज सिंह, प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, रामनारायण समेत सभी चौकी प्रभारी व राजस्व निरीक्षक मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।