स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ओलम्पिक दल होगा विशेष अतिथि, पीएम मोदी करेंगे आमंत्रित    

  1. Home
  2. देश

स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ओलम्पिक दल होगा विशेष अतिथि, पीएम मोदी करेंगे आमंत्रित    

स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय ओलम्पिक दल होगा विशेष अतिथि, पीएम मोदी करेंगे आमंत्रित    


नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे भारतीय ओलंपिक दल को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर आमंत्रित करेंगे। आमंत्रण के साथ-साथ प्रधानमंत्री मोदी सभी लोगों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उनसे बातचीत भी करेंगे। साथ में लाल किले पर कार्यक्रम के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओलंपिक में शामिल सभी भारतीय प्रतिभागियों से बातचीत करने के लिए अपने आवास पर आमंत्रित करेंगे। 

बता दें कि भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि जब ओलंपिक में हिस्सा लेने गए सभी खेलों की पूरी टीम को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर बुलाया जाएगा। ओलंपिक 2020 का आयोजन जापान की राजधानी तोक्यो में किया जा रहा है। जिसमें भारत की ओर से कुल 228 खिलाड़ियों और मैनेजमेंट दल को भेजा गया है। इसमें 120 एथलीट हैं जबकि बाकी कोच और अन्य सदस्य हैं। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।