दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, ड्रोन, पैराग्लाइडर, गुब्बारों के संचालन पर प्रतिबंध, इन पर भी लगी रोक

  1. Home
  2. दिल्ली

दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, ड्रोन, पैराग्लाइडर, गुब्बारों के संचालन पर प्रतिबंध, इन पर भी लगी रोक

दिल्ली में बढ़ी सुरक्षा, ड्रोन, पैराग्लाइडर, गुब्बारों के संचालन पर प्रतिबंध, इन पर भी लगी रोक


पब्लिक न्यूज़ डेस्क. राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की तैयारियां की जा रही है। जिसके मद्देनजर दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें, दिल्ली में आज से ड्रोन, पैराग्लाइडर, गुब्बारों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। साथ ही गर्म हवा के गुब्बारों सहित उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों के संचालन पर प्रतिबंध रहेगा। दिल्ली में ड्रोन,पैराग्लाइडिंग पर 15 फरवरी तक रोक रहेगी।

बता दें, गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जनता, पर्यटकों के लिए लालकिला बंद किया गया है। 22 जनवरी से 26 जनवरी तक लालकिले में प्रवेश बंद रहेगा। वही, दिल्ली पुलिस के अनुसार, “गणतंत्र दिवस समारोह-2022 के अवसर पर पैरा-ग्लाइडर, पैरा-मोटर्स, हैंग ग्लाइडर, यूएवी, यूएएस, माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट, रिमोट से पायलट एयरक्राफ्ट, हॉट एयर बैलून, छोटे आकार के संचालित एयरक्राफ्ट, क्वाडकॉप्टर या पैरा जैसे सब कनवेंशनल एरियल प्लेटफॉर्मों की उड़ान पर रोक लगती है।”

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।