लोक अदालत में अधिकारी समर्पित होकर दिलाते है न्याय : न्यायाधीश 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

लोक अदालत में अधिकारी समर्पित होकर दिलाते है न्याय : न्यायाधीश 

लोक अदालत में अधिकारी समर्पित होकर दिलाते है न्याय : न्यायाधीश 


चित्रकूट, (पीएन ब्यूरो)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का इलाहाबाद हाईकोर्ट के प्रशासनिक न्यायाधीश अली जामिन ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण तथा फीता काटकर शुभारंभ किया। शनिवार को कर्वी  कचहरी प्रांगण में लोक अदालत संपन्न हुई। हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने कहा कि आज का दौर जोखिम भरा चल रहा है। आम पब्लिक आर्थिक स्थिति से भी कमजोर है  और अन्याय का भी सामना कर रहा है । लोक अदालत ऐसा फोरम है जिसमें अधिकारी बहुत हद तक समर्पित होकर वास्तविक न्याय दिला सकते हैं। पारिवारिक वाद में छोटी मोटी विवाद से समस्या होती है जिसमें समझौता हो जाने पर परिवार सुखी रहता है। न्यायिक प्रक्रिया बहुत लंबी है छोटे-मोटे मामले अगर समय से निस्तारित हो जाएं तो पैसा व समय बचेगा और वह पैसा विकास में लगाएंगे तो देश व प्रदेश का विकास होगा। 

उन्होंने कहा न्याय विभाग के साथ-साथ इन छोटी-छोटी कमियों पर मीडिया को भी ध्यान देने की जरूरत है सभी लोग समाज में समानता की तरफ बढ़े तो हमारा देश इस तरह सर्वोत्तम ख्यात की तरफ बढ़ेगा, मैं आज इस लोक अदालत के माध्यम से जनपद वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं तथा आशा करता हूं कि आज जो यहां पर राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी विभाग अपने अपने काउंटर लगाकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं उससे लोग लाभान्वित हो, माननीय न्यायमूर्ति ने न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा की है कि कानूनी दायरे में रहकर अधिक से अधिक लोगों को न्याय दिलाएं जिससे न्यायपालिका का जो आदिकाल से महत्ता रही है वह रहे और पब्लिक को भी आस्था मिले।
कार्यक्रम स्थल पर माननीय न्यायमूर्ति का जिला जज सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। तथा विभिन्न विभागों द्वारा कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर जिला जज अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रविंद्र नाथ दूबे, अपर जिला जज नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सतीश चंद्र द्विवेदी, पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विदुषी मेहा सहित अन्य वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी व बैंक अधिकारी तथा समस्या ग्रस्त व्यक्ति आदि मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।