ग्राम प्रधान एवं पीआरबी 2468 के जवानों की मानवीय कार्यकुशलता से घायल हिरण की बची जान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

ग्राम प्रधान एवं पीआरबी 2468 के जवानों की मानवीय कार्यकुशलता से घायल हिरण की बची जान

ग्राम प्रधान एवं पीआरबी 2468 के जवानों की मानवीय कार्यकुशलता से घायल हिरण की बची जान


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर

बलरामपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कांध भारी के तालाब में घायल अवस्था में हिरण का बच्चा दिखाई दिया । तत्काल ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान डॉ कुलदीप प्रजापति को सूचना दी जिनके माध्यम से हिरण के बच्चे का प्राथमिक इलाज किया गया ।

तत्काल प्रधान ने डायल 112 को सूचना दी तत्काल पीआरबी 2468 डायल 112 के पुलिस कर्मी ने पहुंचकर डॉ कुलदीप प्रजापति के माध्यम से प्राथमिक उपचार करा कर वन विभाग को सूचना दी वन विभाग की टीम तत्काल पहुंच कर हिरण के बच्चे को अपने कब्जे में लिया तथा उपचार हेतु पशु चिकित्सालय के लिए रवाना हुई ।

इस सराहनीय कार्य में डॉ कुलदीप प्रजापति वर्तमान प्रधान कांधभारी पीआरवी 2468 के जवान कमांडर सतीराम यादव तथा होमगार्ड चालक बृजेश शुक्ला का तथा वन विभाग की टीम का सराहनीय एवं प्रशंसनीय योगदान रहा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।