महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्‍म की होली, तस्‍वीरों में दिखा घाट का उल्‍लास

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी

महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्‍म की होली, तस्‍वीरों में दिखा घाट का उल्‍लास

महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्‍म की होली, तस्‍वीरों में दिखा घाट का उल्‍लास


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  काशी में परंपराओं की होली के क्रम में मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्‍म की होली खेलने की परंपरा का अपना महत्‍व है। महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट पर आस्‍थावानों ने परंपरा के अनुसार सबसे पहले मसाननाथ की प्रतिमा पर अबीर गुलाल और चिता भस्‍म लगाने के बाद घाट पर पहुंचकर ठंडी हो चुकी चिताओं से राख उठाई और एक दूसरे पर फेंककर परंपराओं के मुताबित चिता भस्‍म की होली खेली। तस्‍वीरों में देखिए महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट की अनोखी चिता भस्‍म की होली....

महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्‍म की होली, तस्‍वीरों में दिखा घाट का उल्‍लास

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : बाबा की नगरी काशी में राग विराग का नजारा महाश्‍मशान पर नजर आया जब लोग चिता भस्‍म की होली खेलने पहुंचे। 

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : सैकड़ों नहीं हजारों की भीड़ मणिकर्णिका घाट पर उमड़ी और आस्‍था में रचे पगे धुनों की थाप से होलियाना मूड में महाश्‍मशान डूब गया। 

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : चिताओं की भस्‍म फ‍िजा में घुली तो पूरा माहौल चिता भस्‍म की रंगत में धुआंं धुआं नजर आने लगा।   

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : बाबा की नगरी काशी में आस्‍था का कोई भी ओर छोर नजर नहीं आया और घर स्‍वर हर हर महादेव के उद्घोष में मिलती गई। 

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : बाबा दरबार में आस्‍था की हाजिरी लगाने के बाद महाश्‍मशान पर लोगों के आने का क्रम शुरू हुआ तो दोपहर बाद तक बाबा के भक्‍तों का मणिकर्णिका घाट पर जमावड़ा रहा।

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : समूचा घाट बाबा के जयकारों और आस्‍था से सराबोर रचा पगा नजर आया। 

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : बाबा के जयकारों से पूरा घाट क्षेत्र गूंज उठा तो बाबा के भक्‍तों के बीच होली का उत्‍साह भी खूब नजर आया। 

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : ठंडी हो चुकी चिताओं पर बिखरे भस्‍म को समेटा और हर हर महादेव का उदघोष होने के साथ बाबा के सम्‍मान में होली का उल्‍लास बिखर पड़ा।

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : मणिकर्णिका पर चिताओं की भस्‍म आरती करने की परंपरा का निर्वहन किया गया और मशाननाथ की आरती उतारी गई। 

महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट पर चिता भस्‍म की होली, तस्‍वीरों में दिखा घाट का उल्‍लास

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : मणिकर्णिका पर चिता भस्‍म फ‍िजां में उड़ा तो हर हर महादेव का उद्घोष लोगों के बीच गूंज उठा। आस्‍था का हर शोर चिता भस्‍मों में उल्‍लासित नजर आया।

महाश्‍मशान मणिकर्णिका की चिता भस्‍म होली : महाश्‍मशान मणिकर्णिका घाट पर साधकों की भी जुटान हुई और औघड़दानी भगवान शिव की नगरी काशी में आस्‍था का हर स्‍वर शिव और मसाननाथ के गुणगान करता नजर आया। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।