KSB वेलफेयर सोसायटी बलरामपुर द्वारा हाईस्कूल एंव इंटर परीक्षा में 60 % से ऊपर लाने वाले छात्र,छात्राओं को किया गया सम्मानित

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

KSB वेलफेयर सोसायटी बलरामपुर द्वारा हाईस्कूल एंव इंटर परीक्षा में 60 % से ऊपर लाने वाले छात्र,छात्राओं को किया गया सम्मानित

KSB वेलफेयर सोसायटी बलरामपुर द्वारा हाईस्कूल एंव इंटर परीक्षा में 60 % से ऊपर लाने वाले छात्र,छात्राओं को किया गया सम्मानित


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर के समाजसेवी एंव KSB वेलफेयर सोसायटी प्रबन्धक राजू शाह द्वारा हाई स्कूल एंव इंटर परीक्षा में 60% से ऊपर पास होने वाले हुए छात्र छात्रओं को KSB वेलफेयर सोयायटी द्वारा सम्मानित किया गया।ज्ञात रहे कि KSB वेलफेयर सोसायटी प्रबन्धक ने पूर्व में ही छात्र छात्राओं को सम्मानित करने की घोषणा की थी उसी के क्रम में आज KSB वेलफेयर सोसायटी द्वारा विभिन स्कूलों के छात्र एंव छात्राओं को मेडल एंव मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान सोसायटी प्रबंधक राजू शाह ने छात्रो से वादा करते हुए कहा कि KSB वेलफेयर सोसायटी जल्द ही नगर में छात्रों को कम्पुटर कोर्स के लिए निशुल्क कम्प्यूटर सेंटर खोला जाऐगा।
इस अवसर पर शायर अरमान रज़ा बलरामपुरी,बलरामपुर विधानसभा सपा नि अध्यक्ष विजय मौर्या,बाबा साहब जिला अध्यक्ष मनीष सोनकर,बलाक अध्यक्ष वसिम खा,शेरेरजा आदि मौजूद रहे रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।