मुंबई में भारी बारिश से बढ़ी मुसीबत , कई इलाकों में बस और लोकल ट्रेन हुई बंद 

  1. Home
  2. महाराष्ट्र

मुंबई में भारी बारिश से बढ़ी मुसीबत , कई इलाकों में बस और लोकल ट्रेन हुई बंद 

मुंबई में भारी बारिश से बढ़ी मुसीबत , कई इलाकों में बस और लोकल ट्रेन हुई बंद 


मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुबंई के कई इलाकों में तेज बारिश जारी है। मौसम विभाग ने शहर में अगले 24 घंटों के लिए अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं वडाला क्षेत्र में भारी बारिश से सड़क पर पानी जमा हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 18 घंटे के दौरान मुंबई शहर, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों में भारी से बुहत भारी बारिश के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना है।

इस बीच भारी बारिश के कारण बसों के रूट बदल दिए गए हैं और पानी में पटरियों के डूबने से लोकल ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। जगह-जगह सड़क और गली तालाब में तब्दील हो गए हैं। मुंबई में लगातार हो रही बारिश से सायन रेलवे स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर भारी जलजमाव हो गया है। लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।