यूपी में तेज़ बारिश की सम्भावना , इन ज़िलों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

यूपी में तेज़ बारिश की सम्भावना , इन ज़िलों के लिए जारी हुआ अलर्ट 

यूपी में तेज़ बारिश की सम्भावना , इन ज़िलों के लिए जारी हुआ अलर्ट 


लखनऊ। मानसून की सक्रियता के कारण मौसम विभाग ने अगले तीन दिन बुंदेलखंड समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं सामान्य तो कहीं भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। शनिवार 31 जुलाई को चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी,संत रविदास नगर, बिजनौर, मुरादाबाद, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। 

रविवार पहली अगस्त को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसी क्रम में सोमवार दो अगस्त को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी और औरय्या में भारी बारिश हो सकती है।

पिछले चौबीस घण्टों के दौरान प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश हुई। कहीं-कहीं भारी बारिश होने की भी सूचना है। इस अवधि में सबसे अधिक 20 सेण्टीमीटर बारिश खीरी के धौरहरा में रिकार्ड की गयी। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।