आज है भाई दूज का पर्व, भाई-बहन दें ऐसे प्यार भरे संदेशों से बधाई

  1. Home
  2. धर्म

आज है भाई दूज का पर्व, भाई-बहन दें ऐसे प्यार भरे संदेशों से बधाई

आज है भाई दूज का पर्व, भाई-बहन दें ऐसे प्यार भरे संदेशों से बधाई


भाई-बहन के निश्छल प्रेम का त्योहार भाईदूज आज मनाया जा रहा है। इस त्योहार को यम द्वितिया भी कहते हैं।भाई दूज का त्योहार कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितिया तिथि को मनाया जाता है। ये दीपावली के पांच दिनों के महापर्व का आखिरी त्योहार है। बहने इस दिन भाईयों को तिलक करती हैं और भाई उन्हें उपहार देते हैं। इस दिन यमराज और उनकी बहन यमुना का पूजन किया जाता है। मान्यता है कि यम द्वितिया के दिन भाई-बहन को हाथ पकड़ कर यमुना नदी में स्नान करना चाहिए। ऐसा करने से भाई को दीर्ध आयु और बहन को सौभाग्य की प्राप्ति होती है।इस दिन ही नरकासुर का वध करके लौटे भगवान श्री कृष्ण का विजय तिलक उनकी बहन सुभद्रा ने किया था।  इस मौके आप भाई-बहन भी एक दूसरे को प्यार भरे संदेशों से भाई-दूज की शुभकामनाएं भेजें और एक दूसरे के सुख-सौभाग्य की कामना करें......

भाई दूज के शुभकामना संदेश -

1-थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना

तू आजा अब इंतजार नहीं करना

मत डर अब तू इस दुनियाँ से

लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे

Happy Bhai Dooj 2021…

2-बहन चाहे भाई का प्यार,

नहीं चाहे महंगे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.

Happy भाईदूज 2021..

3-भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार;

भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट;

बना रहे यह बंधन हमेशा खूब।

भाई दूज की शुभ कामनायें!

4- लाल गुलाबी रंग है, झूम रहा संसार,

सूरज की किरणे, खुशियों की बहार, चांद की चांदनी,

अपनों का प्यार, बधाई हो आपको, भैया दूज का त्यौहार…!

भाई दूज की शुभकामनाएं ….

5- दीप है जगमगाते, झूम रहा संसार

सूरज की किरणें, खुशियों की फुहार

कहना चाहते हैं हम, फिर से एक बार,

मुबारक हो आपको, भाई दूज का त्यौहार

6- प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ,

जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ,

भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ,

अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ,

भाई दूज 2021 की शुभ कामनाएं।

7- भैया दूज का त्यौहार है

भाई को तिलक लगाने के लिए बहना तैयार है

जल्दी से लगवा लो तिलक मेरे भैया

आपसे गिफ्ट लेने के लिए ये बहना तैयार है।

भाई दूज की बधाई।

8- दिल की यह कामना है कि आपकी ज़िंदगी खुशियों से भरी हो,

कामयाबी आपके कदम चूमे और हमारा यह बंधन सदा ही प्यार से भरा रहे।

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं।

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।