Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद तहखाने का सर्वे हुआ पूरा, पुलिस कमिश्नर बोले- हर दीवार की हुई वीडियोग्राफी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद तहखाने का सर्वे हुआ पूरा, पुलिस कमिश्नर बोले- हर दीवार की हुई वीडियोग्राफी

Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी मस्जिद तहखाने का सर्वे हुआ पूरा, पुलिस कमिश्नर बोले- हर दीवार की हुई वीडियोग्राफी


पब्लिक न्यूज़ डेस्क।  ज्ञानवापी मस्जिद में तहखाने के सर्वे की आज की कार्रवाई सफतलापूर्वक हुई। ज्ञानवापी मस्जिद में तहखाने के सर्वे का काम पूरा हुआ। पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश ने कहा आज की कार्रवाई सफलता पूर्वक हुई, ज्ञानवापी मस्जिद में तहखाने का सर्व पूरा हुआ। कल भी वीडियोग्राफी जारी रहेगी। बता दें, ज्ञानवापी मस्जिद में तहखाने के सर्वे का काम आज सुबह 8 बजे से चल रहा था। तहखाने में हर दीवार की वीडियोग्राफी की गई।

ज्ञानवापी मस्जिद का सुबह सर्व करने पहुंची टीम इंतजामिया कमेटी ने तहखाने की चाबी सौंपी। जिसके बाद ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने का ताला खोला गया और तहखाने में सर्वे टीम अफसरों के साथ दाखिल हुई है वही इससे बाद तहखाने में सर्वे किया, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई।

बता दें, कि कोर्ट कमिश्नर की निगरानी में यह सर्वे किया जा रहा है। वहीं ज्ञानवापी परिसर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी तैनात है। कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के लिए नियुक्त किए गए एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को हटाए जाने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा के अलावा विशाल कुमार सिंह और अजय सिंह को भी कोर्ट कमिश्नर बनाया था । साथ ही कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 17 मई से पहले कराने का आदेश दिया। कोर्ट ने 17 मई को सर्वे की अगली रिपोर्ट देने के लिए कहा है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।