चालू सत्र में ही सरकार रद्द करे तीनों कृषि कानून : मायावती

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

चालू सत्र में ही सरकार रद्द करे तीनों कृषि कानून : मायावती

चालू सत्र में ही सरकार रद्द करे तीनों कृषि कानून : मायावती


लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने सरकार पर किसान आंदोलन को लेकर हमला बोला। मायावती ने  केन्द्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को चालू सत्र में ही रद्द करने की मांग की है। मायावती ने शुक्रवार को कहा कि सरकार किसानों के प्रति अड़यिल रवैया अख्तियार कर रही है जो दुख:द है। कृषि कानूनों को लेकर किसान लंबे समय से आंदोलित है। सरकार को किसानों के हमदर्दी बरतते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने का फैसला संसद के मानसून सत्र में ही करना चाहिये।

उन्होंने ट्वीट में कहा कि  “ किसानों के प्रति सरकारों को अहंकारी ना होकर बल्कि संवेदनशील व हमदर्द होना चाहिए। किन्तु दु:ख यह है कि तीन कृषि कानूनों को रद्द करने को लेकर काफी लंबे समय से किसान यहां आंदोलित है अब ये जंतरमंतर पर किसान संसद लगाए हैं केन्द्र चालू सत्र में ही इनको रद्द करें। बीएसपी की यह मांग।”

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।