अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत जनपद में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 64.55 हेक्टेयर शासकीय भूमि

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत जनपद में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 64.55 हेक्टेयर शासकीय भूमि

अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत जनपद में अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई 64.55 हेक्टेयर शासकीय भूमि


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे अवैध कब्जा हटाओ अभियान के दृष्टिगत जिलाधिकारी बलरामपुर द्वारा दिए गए आदेश के अनुपालन में जनपद बलरामपुर के तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों द्वारा अपनी-अपनी तहसीलों में ग्राम सभा/शासकीय भूमि पर अतिक्रमण/अवैध कब्जे को चिन्हित कर कारण राजस्व टीम द्वारा पुलिस बल के साथ अवैध कब्जा हटाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत जनपद में 2 अप्रैल से 29 अप्रैल तक तहसील बलरामपुर सदर में 47.090 हे॰,तहसील उतरौला में 9.050 हे॰ तथा तहसील तुलसीपुर में 13.410 हे॰भूमि अवैध कब्जे/अतिक्रमण से मुक्त कराई गई।

2 अप्रैल से 29 अप्रैल तक अवैध कब्जा हटाओ विशेष अभियान के तहत कुल 69.55 हेक्टेयर भूमि अवैध कब्जा/अतिक्रमण से मुक्त कराई जा चुकी है। अवैध कब्जा हटाओ अभियान के तहत तहसील बलरामपुर सदर के राजस्व ग्राम शेखापुर में राजस्व टीम द्वारा 10 एकड़ अवैध कब्जे से मुक्त कराते हुए खाली कराया गया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।