एम एल के पी जी कॉलेज में चल रहा संस्थापक सप्ताह समारोह , हो रही प्रतियोगिताए

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

एम एल के पी जी कॉलेज में चल रहा संस्थापक सप्ताह समारोह , हो रही प्रतियोगिताए

एम एल के पी जी कॉलेज में चल रहा संस्थापक सप्ताह समारोह , हो रही प्रतियोगिताए


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर :  महाविद्यालय प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पाण्डेय के निर्देशन व डॉ प्रखर त्रिपाठी के संयोजकत्व में क्या निजीकरण मानवदासता का नया रूप है विषय हिंदी में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में वैष्णवी सिंह व मनोज कुमार की टीम प्रथम, फ़िज़ा फातिमा व प्रशांत शुक्ल द्वितीय तथा श्रीधर मिश्र व कुलदीप  तिवारी की टीम तृतीय स्थान पर रही। वहीं व्यक्तिगत श्रेणी में वैष्णवी सिंह,विवेक वर्मा व मनोज कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। डॉ एस पी मिश्र, डॉ विमल प्रकाश वर्मा व डॉ ऋषि रंजन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ नीरजा शुक्ल ने की तथा अतिथियों का स्वागत सांस्कृतिक निदेशक डॉ अनामिका सिंह ने किया। इसके पूर्व डॉ रमेश शुक्ल के संयोजकत्व में द इंग्लिश लैंग्वेज ऑपर्चुनिटी इन इंडिया विषय पर अंग्रेजी में निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर डॉ वीणा सिंह,डॉ शिव महेंद्र, डॉ जितेन्द्र भट्ट,डॉ ओम प्रकाश, डॉ के के सिंह व डॉ अविनाश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।