मतदाता जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलिया

मतदाता जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मतदाता जागरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


संवाददाता संजय कुमार तिवारी 

गड़वार (बलिया):  स्वीप योजना के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए न्याय पंचायत खरहाटार अंतर्गत कन्या पू.मा. विद्यालय,पूर्व मा.विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय खड़ीचा तथा  पूर्व मा.वि.लारपूर के बच्चों ने  मतदाता जागरूकता रैली निकाली।एआरपी वीरेंद्र सिंह व अजीत प्रताप सिंह ने हरि झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने पूरे गांव में भ्रमण कर विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां लेकर 'आधी रोटी खाएंगे मतदान करने जाएंगे,'हम हैं जागरूक मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता',जन जन का यह नारा है मतदान अधिकार हमारा है',छोड़ो अपने सारे काम,पहले चलों करें मतदान, आदि नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक करते हुए चल रहे थे।पूरे गांव में भ्रमण कर पुनः विद्यालय पर आकर रैली समाप्त हुई।इस दौरान विद्यालय में उपस्थित अभिभावकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई तथा उनसे18वर्ष से ऊपर के नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में चढ़वाने की अपील भी विद्यालय के अध्यापकों ने की।इस मौके पर शाहनवाज खान,दयाशंकर पुष्कर,गोविंद लाल जायसवाल,बृजबिहारी यादव,सतीश सिंह,मेनिका शर्मा,रक्षा यादव,संजय भारती, ललित मोहन सिंह आदि उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।