Brahmastra: फर्जी आंकड़ों के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया, करण जौहर बोले-

  1. Home
  2. देश

Brahmastra: फर्जी आंकड़ों के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया, करण जौहर बोले-

Brahmastra: फर्जी आंकड़ों के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया, करण जौहर बोले-


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ को रिलीज हुए गुरुवार को तीन हफ्ते पूरे हो रहे हैं। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 260 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार करती दिख रही है। फिल्म की कुल वर्ल्डवाइड कमाई भी करीब 410 करोड़ रुपये हो चुकी है। लेकिन, इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर शुरू से आरोप लगते रहे हैं कि ये आंकड़े ‘फर्जी’ हैं। फिल्म के निर्माताओं में से एक करण जौहर ने पहली बार इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है। यहां फिक्की फ्रेम्स के दूसरे दिन करण जौहर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की मेकिंग को लेकर हुए सत्र में शामिल हुए और फिल्म से जुड़े कई मसलों पर बातें की। फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी भी इस दौरान चर्चा में शामिल हुए।

इस दौर में फर्जीवाड़ा मुमकिन नहीं

इस दौरान करण जौहर से फिल्म के बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को लेकर भी सवाल पूछे गए। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ की कमाई के आंकड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर इनके फर्जी होने के आरोप खूब लगे हैं। इस बारे में करण जौहर कहते हैं, ‘आज की डिजिटल दुनिया में आंकड़ों में हेराफेरी करना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। इन दिनों हर डाटा ट्रैक हो सकता है और किसी को भी इन्हें गलत साबित करना हो तो वह आसानी से इन आंकड़ों को डिजिटल तरीके से ट्रैक कर सकता है और इनका मिलान कर सकता है।’

दूसरी और तीसरी कड़ी बनाना आसान नहीं

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ के निर्देशक अयान मुखर्जी ने इस मौके पर कहा, ‘ये पूरी यात्रा बहुत ही चुनौतीपूर्ण रही। हर दिन एक नई बाधा का हमने सामना किया और अब भी इस कहानी की दूसरी और तीसरी कड़ी बनाना आसान नहीं है।’ करण जौहर ने इस मौके पर अयान की तारीफ करते हुए कहा, ‘फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ के बाद अयान चाहते तो कोई भी दूसरी कमर्शियल फिल्म बना सकते थे। खूब पैसा कमा सकते थे और फिल्म के बाद फिल्म बना सकते थे, अपना स्टेटस बदल सकते थे। लेकिन एक फिल्मकार के तौर पर उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया। आर्थिक रूप से देखें तो वह जहां सात साल पहले खड़े थे, वहीं अब भी खड़े हैं। लेकिन, उनकी महत्वाकांक्षा और उनका जुनून इससे कहीं बड़ी बात है।’

रिव्यूज की अहमियत लेकिन आंकड़े भी जरूरी

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा’ को मिले नेगेटिव रिव्यूज के बारे में जब अयान मुखर्जी से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘किसी भी फिल्म को मिले रिव्यूज की अपनी अहमियत तो होती ही है। लेकिन, आखिर में जो कुछ मायने रखता है वह हैं बॉक्स ऑफिस के आंकड़े। फिल्म अभी सिनेमाघरों में चल रही है और जो भी फिल्म के बारे में प्रतिक्रियाएं या टिप्पणियां मुझे मिल रही हैं, उन सबको समझने और उनका विश्लेषण करने में अभी मुझे थोड़ा समय और लगेगा।’

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।