माइक्रो आब्जर्वरों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज में सम्पन्न

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

माइक्रो आब्जर्वरों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज में सम्पन्न

माइक्रो आब्जर्वरों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज में सम्पन्न


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर

 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने हेतु माइक्रो आब्जर्वरों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण एम0एल0के0पी0जी0 काॅलेज में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल उपिस्थत रही।

 मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्य को देखा तथा माइक्रो आब्जर्वरों को सचेत करते हुए कहा कि वे लोग ईवीएम, वीवीपैट आदि की हर बारीकी को अच्छी तरह समझ लें ताकि मतदान के दिन उन्हें कोई परेशानी न हो। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा ईवीएम, वीवीपैट, कन्ट्रोल यूनिट को एक दूसरे से कनेक्ट करके दिखाया गया। साथ ही चुनाव आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के समस्त बिन्दुओं को पारदर्शिता के साथ विस्तारपूर्वक बताया गया।  

प्रशिक्षण के उपरान्त माइक्रों आब्जर्वरों का प्रशिक्षण टेस्ट भी लिया गया तथा प्रशिक्षण में शत-प्रतिशत कार्मिक मौजूद रहे। जिसमें 288 माइक्रो आब्जर्वर ने प्रशिक्षण लिया। प्रथम पाली में 170 एवं द्वितीय पाली में 118 माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे। समस्त माइक्रो आब्जर्वर को निर्देशित किया गया कि वे मतदान के समय दिये गये निर्देशों का शतप्रशित अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगें।

 कार्मिक प्रशिक्षण में आने वाले हर कार्मिक को कोरोना से बचाव हेतु कोवैक्सीन एवं कोवीशील्ड का बूस्टर डोज प्रशिक्षण उपरान्त मेमोरियल हास्पिटल एवं महिला हास्पिटल, बलरामपुर में लगाने के लिए निर्देशित किया गया ।
 

इस दौरान प्रशिक्षक टीम पीडी अनिल कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, रंजीत कुमार, रमन चैधरी, अनिरुद्ध यादव, मनोज कुमार सिंह , प्रमोद कुमार, मोहित देव द्वारा प्रशिक्षत किया गया।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।