एक दिवसीय कृषि मेले में कृषकों को कृषक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

एक दिवसीय कृषि मेले में कृषकों को कृषक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई

एक दिवसीय कृषि मेले में कृषकों को कृषक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर: विकास भवन प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय कृषक मेला का शुभारंभ माननीय विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला व जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया व विभागों द्वारा लगाया गये स्टालों का अवलोकन किया गया। कृषि मेले में कृषि विभाग, गन्ना विभाग, पशुपालन विभाग, दुग्ध विकास विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, मत्स्य विभाग, पंचायती राज विभाग, रेशम विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग,महिला कल्याण विभाग,समाज कल्याण विभाग,  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी कृषक व आम जनमानस को दी गई। कृषि मेले में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा कृषकों को कृषि संबंधी नवीनतम वैज्ञानिक तकनीकी की जानकारी तथा रबी, तिलहन फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने संबंधी जानकारी व कृषि निवेश के लिए अनुकूलता संबंधी जानकारी दी गई।

इस अवसर पर माननीय विधायक तुलसीपुर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश आज चहुमुखी विकास की ओर प्रशस्त है। केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए गए हैं। सरकार द्वारा किसान भाइयों को किसान सम्मान निधि के तहत 06 हजार रुपए दिया जा रहा है, केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की किसान कल्याणकारी नीतियों से आज किसान की आमदनी दुगनी हो गई है।

जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह द्वारा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस को दी गई, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिल रहा है, सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को दिया जा रहा है।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई, उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर कृषकों को योजनाओं की जानकारी एवं नवीनतम कृषि तकनीकी जानकारी प्रदान किए जाने के लिए किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि प्रभाकर सिंह, जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, भूमि संरक्षण अधिकारी सुभाष कुमार, इफको प्रबंधक एसके वर्मा, जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, श्याम मनोहर तिवारी, ब्लाक प्रमुख गैडास बुजुर्ग राकेश तिवारी व अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण, कर्मचारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।