बागवानी के लिए कृषक करें आवेदन : जिला उद्यान अधिकारी डा बल्देव प्रसाद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

बागवानी के लिए कृषक करें आवेदन : जिला उद्यान अधिकारी डा बल्देव प्रसाद

बागवानी के लिए कृषक करें आवेदन : जिला उद्यान अधिकारी डा बल्देव प्रसाद


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

जिला उद्यान अधिकारी डा बल्देव प्रसाद ने बताया कि जनपद में संचालित बुन्देलखंड व विंध्य क्षेत्र में उद्यानिकी विकास योजना अंतर्गत सौ हेक्टेयर भूमि में नवीन उद्यान रोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि कृषक अमरूद,आम,नीबू, बेल, बेर, मुसम्मी, आंवला,अनार आदि की बागवानी के लिए बेबसाइट में आनलाइन पंजीयन कराकर पौध क्रय की रसीद सहित आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत करें।

पात्र कृषकों को प्रति हेक्टेयर बागवानी की शत प्रतिशत जीविका के लिए तीन हजार रुपए प्रतिमाह, रोहित उद्यानों के देखरेख को प्रोत्साहन राशि 36 मासिक किश्तो में देय होगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।