खेत में लटकता मिला किसान का शव: रात में छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत पर गया था किसान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

खेत में लटकता मिला किसान का शव: रात में छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत पर गया था किसान

खेत में लटकता मिला किसान का शव: रात में छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत पर गया था किसान


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में किसान का शव लटकता मिला है। सूचना मिलने के बाद से परिजनों में जहां एक तरफ रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस का कहना है कि मृत्यु के कारणों का पता पोस्टमार्टम के बाद ही चल सकेगा। किसान देर रात अपने घर से खेत को छुट्टा जानवरों से बचाने को रखवाली करने के लिए आया हुआ था।

खेत में लटकता मिला किसान का शव: रात में छुट्टा जानवरों से फसल को बचाने के लिए खेत पर गया था किसान

जिस पेड़ पर शव मिला उससे कुछ ही दूरी पर उसकी मोटर साइकिल भी खड़ी मिली है।मामले की छानबीन में जुटी पुलिस मामला बलरामपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है यहां के स्थानीय बलीपुर गांव में दुखहरण नाथ यादव नाम के एक 35 वर्षीय किसान का शव एक पेड़ से लटकता मिला है सूचना मिलने के बाद से जहां एक तरफ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं दूसरी तरफ सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में हुई किसान की मौत की छानबीन में जुट गई है। परिजन बताते हैं कि रात में दुखहरण नाथ अपने मोटर साइकिल से छुट्टा जानवरों से खेतों की रखवाली करने के लिए आया हुआ था।
पूरे मामले पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में शव लटका मिलने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।