यूपी चुनाव 2022 के बीच आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 189 पर एफआइआर, 274 लाइसेंस जब्त और 830 निरस्त

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

यूपी चुनाव 2022 के बीच आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 189 पर एफआइआर, 274 लाइसेंस जब्त और 830 निरस्त

यूपी चुनाव 2022 के बीच आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक 189 पर एफआइआर, 274 लाइसेंस जब्त और 830 निरस्त


पब्लिक न्यूज़ डेस्क. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि विधान सभा चुनाव में आचार संहिता का पालन कराने के लिए सार्वजनिक व निजी स्थानों से अब तक 46,76,703 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 6,49,627 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए हैं, अब तक 274 लाइसेंस जब्त और 830 लाइसेंस को निरस्त किया गया है।

सीआरपीसी के तहत 21,55,090 लोगों को पाबंद किया गया है। आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में अब तक 189 एफआइआर दर्ज करायी गयी है। पुलिस विभाग की ओर से अब तक 4490 शस्त्र, 4686 कारतूस, 214 विस्फोटक व 100 बम बरामद किए गए हैं। छापा मारकर अवैध शस्त्र बनाने वाले 88 केंद्रों को अब तक सीज किया गया है। आबकारी व पुलिस विभाग ने अब तक 9.85 करोड़ रुपये मूल्य की 4,86,726 लीटर शराब जब्त की गयी है। पुलिस विभाग ने अब तक लगभग 8.76 करोड़ रुपये से अधिक का कैश भी बरामद किया है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।