Pilibhit: आतिशबाजी बनाते समय हुआ विस्फोटम, पीलीभीत में धमाके से कई फीट दूर तक गिरा मलबा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पीलीभीत

Pilibhit: आतिशबाजी बनाते समय हुआ विस्फोटम, पीलीभीत में धमाके से कई फीट दूर तक गिरा मलबा

Pilibhit: आतिशबाजी बनाते समय हुआ विस्फोटम, पीलीभीत में धमाके से कई फीट दूर तक गिरा मलबा


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पीलीभीत जिले के जहानाबाद कस्बे के जोशी टोला मोहल्ला में अजीम बेग के घर में आतिशबाजी बनाने का काम चल रहा था। वहां दोपहर करीब ढाई बजे आग लगने से धमाका हो गया। जिससे भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस लोगों के साथ आग बुझाने के प्रयास में जुट गई है। आतिशबाजी के धमाके रह-रहकर हो रहे हैं, जिससे तमाम लोग वहां जाने से भी डर रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम भी मौके पर पहुंची है।

बचाव कार्य के तहत मौके से अभी तीन लोगों को झुलसी हुई अवस्था में बाहर निकाला गया है। बाकी लोगों को निकालने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि अभी दो लोग अंदर ही फंसे हुए हैं। जिस मकान में विस्फोट हुआ वह दो मंजिल का है। धमाके में ऊपर की मंजिल उड़ गई है।
धमाका इतना जबरदस्त था कि पूरे मोहल्ले में आसपास के घरों तक ईंटें व मलबा उछलकर पहुंचा है। नीचे की मंजिल का लिंटर भी दरक गया है। इससे मकान पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है। हालात पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम भी पहुंची है। इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है। आसपास के लोग मोटर चलाकर आग बुझाने के प्रयास में जुट हुए हैं।

गंभीर हालत में घायलों को बरेली किया गया रेफर

हादसे में गंभीर रूप से घायल निशा (17), सानिया (15), नगमा (24 को जिला अस्पताल ले जाया गया। तीनों की हालत बेहद गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें बरेली रेफर कर दिया। मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।