अफगानिस्तान में हिली धरती ,अभी नुकसान का अंदाज़ा नहीं 

  1. Home
  2. विदेश

अफगानिस्तान में हिली धरती ,अभी नुकसान का अंदाज़ा नहीं 

अफगानिस्तान में हिली धरती ,अभी नुकसान का अंदाज़ा नहीं 


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। अफगानिस्तान के फैजाबाद के पास बुधवार को दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई। भूकंप से जानमाल के नुकसान की जानकारी अभी नहीं है। इससे पहले मंगलवार को दक्षिणपूर्वी एगियन सागर के द्वीपों निसिरोज और तिलोस के बीच भूकंप के तेज झटके दर्ज किए गए थे। इस भूकंप की 5.2 तीव्रता मापी गई थी। एक विदेशी विश्वविद्यालय के मुताबिक स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र समुद्र के भीतर 15.8 किलोमीटर की गहराई में था। 

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।