चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलिया

चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद

चेकिंग के दौरान पुलिस ने दबोचा, चोरी की बाइक और तमंचा बरामद


संवाददाता संजय तिवारी 

रतसर (बलिया): पुलिस अधीक्षक श्री राज करन नैय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय पुलिस चौकी द्वारा चोरी कर मोटर साइकिल की बेचने की योजना बना रहे दो शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से एक अदद मोटरसाइकिल यूपी 60 पी 2117 व एक अदद तमंचा .315 बोर एवं 2 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है। सोमवार को चौकी प्रभारी श्री अतुल कुमार मिश्र मय हमराहियन के देखभाल क्षेत्र,बैंक चेकिंग, संदिग्ध व्यक्ति / वाहन कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पचखोरा की तरफ से एक चोरी की मोटर साइकिल लेकर दो व्यक्ति कस्बा रतसर की तरफ आ रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम द्वारा झिंगुरी चट्टी पर पहुंचकर आने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान लाल गुलाबी उर्फ करिया नट पुत्र कलूट नट( 23 ) निवासी जनाड़ी चकिया के बारी थाना दुबहड़ ( बलिया ) के पास से चोरी की गई मोटर साइकिल व उसके साथ अभियुक्त रुस्तम नट पुत्र मुस्तफा नट ( 22 ) निवासी अमहर सरया थाना रसड़ा (बलिया) के पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवायी करते हुए मु० अ० सं०242/21 धारा41 द०प्र० सं०,411/413 भादवि व243/21 धारा3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में का० नागेन्द्र पटेल एवं का० राकेश कुमार मौजूद रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।