शिक्षकों की कमी से भगवान भरोसे चल रही बच्चो की पढ़ाई, 150 सरकारी स्कूलों में गिने चुने शिक्षक

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश

शिक्षकों की कमी से भगवान भरोसे चल रही बच्चो की पढ़ाई, 150 सरकारी स्कूलों में गिने चुने शिक्षक

शिक्षकों की कमी से भगवान भरोसे चल रही बच्चो की पढ़ाई, 150 सरकारी स्कूलों में गिने चुने शिक्षक


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। पौड़ी जिले में सरकारी स्कूलों की हालात खस्ताहाल है। 150 सरकारी स्कूल शिक्षकों की कमी से जुझ रहे हैं। कई स्कूलों में गिने चुने शिक्षक हैं तो कही पर शिक्षक ही नहीं हैं। अफसरों ने शिक्षकों की जल्द नियुक्ति का आश्वासन दिया है।लेकिन अभी तक शिक्षकों की कमी की समस्या दूर नहीं हो पाई है। इन स्कूलों के शिक्षक रिटायर हो गए हैं, और नए शिक्षकों की अभी तक नियुक्ति नही हुई है। जिस वजह से शिक्षकों की कमी देखी जा रही है।

पौड़ी जिले में 150 सरकारी स्कूल शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। पौड़ी जिले में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिटायर होने के बाद नए नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। जिसकी वजह से स्कूलों मे शिक्षकों की भारी कमी बनी हुई है, जिसका सीधा असर बच्चों की पढ़ाई पर हो रहा है। शिक्षक न होने की वजह से इन स्कूलों में पढ़ाई भगवान भरोसे चल रही है। ऐसे में परिजनों को अपने बच्चों की भविष्य की चिंता तो सता ही रही है साथ ही सरकारी स्कूलों की व्यवस्था मे सवाल भी उठ रहे हैं।

शिक्षकों की कमी के इस मामले पर जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शिक्षकों का यह मुद्दा, शिक्षा विभाग के चिंतन शिविर के दौरान शिक्षा मंत्री के सामने उठाया गया है। लेकिन अभी तक शिक्षकों की कमी की समस्या दूर नहीं हो पाई है। अफसरों ने जल्द नियुक्ति का आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।