किन्नर समुदाय के लिए जिला स्तरीय समिति गठित

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चित्रकूटधाम

किन्नर समुदाय के लिए जिला स्तरीय समिति गठित

किन्नर समुदाय के लिए जिला स्तरीय समिति गठित


संवाददाता विवेक मिश्रा 

चित्रकूट

 डीएम शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने बताया कि समुचित सरकार उभयलिंगी, ट्रॉसजेण्डर व्यक्तियों के अधिकारों, हितों की रक्षा व सरकार की योजना कल्याण संबंधी उपायों के प्रयोजन के लिए कल्याण बोर्ड गठित करेगी। किन्नरों के मुद्दे, समस्याओं के स्थानीय निस्तारण के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय समिति का गठन किया जाएगा। जो परिभाषित कार्यों, दायित्यों का निर्वहन करेगा।

इसी क्रम में जनपद स्तरीय समिति में जिलाधिकारी अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जनपद के नगर निगम, बोर्ड एवं पंचायत के अध्यक्ष, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मनोचिकित्सक, किन्नर समुदाय के प्रतिनिधि राजकरन त्रिपाठी निवासी एसडीएम कालोनी, रेखा उर्फ मुल्लू निवासी इटौरा सदस्य व जिला समाज कल्याण अधिकारी सदस्य,सचिव नियुक्त किए गए है।

डीएम ने  निर्देश दिया कि  समिति की बैठक प्रत्येक माह में एक बार की जायेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।