जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने का दिया निर्देश

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा, महिलाओं एवं बच्चों के विरुद्ध अपराधों में वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने का दिया निर्देश


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर : बलरामपुर जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा अभियोजन कार्यों के 13 बिंदुओं की समीक्षा की गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सक्सेना उपस्थित रहे।  बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा महिला सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की अवधि में महिला एवं बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश शासकीय अधिवक्ता एवं संबंधित अभियोजन अधिकारियों को दिया गया। पोस्को अधिनियम अपराध में 1 माह के अंदर अभियुक्त को सजा दिलाए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष अपर पुलिस,अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, सीओ सिटी वरुण मिश्र, सीओ ललिया राधा रमण सिंह, अभियोजन अधिकारी, सहायक अभियोजन अधिकारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।