जिलाधिकारी ने किया पोलिंग पार्टी स्थल स्टेडियम बलरामपुर का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

जिलाधिकारी ने किया पोलिंग पार्टी स्थल स्टेडियम बलरामपुर का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिलाधिकारी ने किया पोलिंग पार्टी स्थल स्टेडियम बलरामपुर का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश


संवाददाता के  गुप्ता 

बलरामपुर। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल स्टेडियम बलरामपुर का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा विधानसभा वार पोलिंग पार्टी रवानगी हेतु लगाए जाने वाले टेंट, पंडाल, बैरिकेटींग आदि कार्य का जायजा लिया गया, पोलिंग पार्टी के रवानगी हेतु एंट्री पॉइंट, एग्जिट पॉइंट, वाहनों के लिए बनाए गए पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एआरटीओ को पार्किंग स्थल पर विधानसभावार वाहनों के सुव्यवस्थित रूप से खड़ा कराए जाने का निर्देश दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, एआरटीओ अरविंद कुमार यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।