आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन व मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी हेतु डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर स्थापित

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन व मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी हेतु डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर स्थापित

आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन व मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी हेतु डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर स्थापित


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर

डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन व मतदाता सूची पुनरीक्षण संबंधी कोई भी जानकारी किया जा सकता हैं प्राप्त ।

बलरामपुर अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष ने बताया कि आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 व अर्हता तिथि 1 जनवरी 2022 के आधार पर मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने, मतदाता सूची में दर्ज नामों में त्रुटियां ठीक कराने, निर्वाचन क्षेत्र में निवास स्थान को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित कराए जाने आदि के संबंध में आम जनमानस को जानकारी प्रदान किए जाने हेतु जनपद स्तर पर डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर स्थापित किया गया है जिसका टोल फ्री नंबर 1950 है। डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर कि प्रभारी अधिकारी में राजेश कुमार श्रीवास्तव,सहायक भूलेख अधिकारी को बनाया गया है जिनका मोबाइल नंबर- 9984251111 है।

अपर जिलाधिकारी ने कहा की आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन व मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम संबंधी कोई भी जानकारी आम जनमानस डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर के टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके प्राप्त कर सकता है। डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर 24 घंटे क्रियाशील रहेगा।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।