डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अलीगढ़ में 150 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अलीगढ़

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अलीगढ़ में 150 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अलीगढ़ में 150 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को अलीगढ़ आएंगे। वह सर्किट हाउस में अलीगढ़ एवं एटा की लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम एवं सेतु निगम की 150 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। इसके बाद विधानसभा संचालन समिति की बैठक को संबोधित करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सुबह साढ़े आठ बजे यूपी सदन, नई दिल्ली से कार द्वारा रवाना होंगे। सुबह 11 बजे वह अलीगढ़ सर्किट हाउस पहुंच जाएंगे। 11.10 बजे अलीगढ़ एवं एटा की लोक निर्माण विभाग, राजकीय निर्माण निगम एवं सेतु निगम की 150 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। 11.55 बजे प्रेस से रूबरू होने के उपरांत दोपहर 12.30 बजे ग्रीन व्यू रिसोर्ट में विधानसभा चुनाव संचालन समिति, कमिश्नरी की सभी विधानसभाओं की बैठक में हिस्सा लेंगे। दोपहर दो बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण व शिलान्यास

- पीडब्लूडी प्रांतीय खंड - लोकार्पण-37 कार्य, 2707.43 लाख रुपये, शिलान्यास-27 कार्य, 1532.15 लाख रुपये
- निर्माण खंड - एक - लोकार्पण-47 कार्य, 6692.46 लाख रुपये, शिलान्यास-32 कार्य, 1202.74 लाख रुपये
उप मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगाई
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आगमन को लेकर मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगा दी गई है। मजिस्ट्रेटों को उनके आगमन पर रिसीव करने से लेकर उनके जाने तक की जिम्मेदारी दी गई है। सभी को हिदायत दी गई है कि वे नियत स्थल पर सभी व्यवस्थाएं अपनी निगरानी में पूर्ण कराएं।

अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम संजय मिश्रा बार्डर से उपमुख्यमंत्री को रिसीव करेंगे। इसके बाद उनके साथ रहकर कार्यक्रम संपन्न कराएंगे। कार्यक्रमों के उपरांत उन्हें बार्डर तक छोड़ने जाएंगे। अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सुधीर सोनी सर्किट हाउस का कार्यक्रम देखेंगे। एसडीएम कोल संजीव ओझा ग्रीन व्यू रिसोर्ट में मौजूद रहेंगे। तहसीलदार कोल डॉ. गजेंद्र पाल सिंह सर्किट हाउस की व्यवस्थाएं देखेंगे। सीएमओ आनंद उपाध्याय एक एंबुलेंस व वीआईपी फ्लीट के साथ कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकीय उपकरण व डॉक्टरों की टीम के साथ मौजूद रहेंगे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विवेक शर्मा दोनों कार्यक्रम स्थलों पर एक-एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध कराएंगे।

अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा उप मुख्यमंत्री को परोसे जाने वाले खाद्य पदार्थों की चेकिंग के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की ड्यूटी लगाएंगे। अधिशासी अभियंता निर्माण खंड प्रथम एवं प्रभारी अधिकारी सर्किट हाउस संजीव पुष्कर सर्किट हाउस के सभी कक्ष व्यवस्थित कराएंगे। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त सर्किट हाउस एवं कार्यक्रम स्थल पर सफाई एवं फागिंग का जिम्मा संभालेंगे। अधीक्षण अभियंता विद्युत एके कपिल विद्युत उपकरणों की जांच कराएंगे। अधिशासी अभियंता धर्मेंद्र सारस्वत ग्रीन व्यू रिसोर्ट पर विद्युत सुरक्षा का काम देखेंगे। आरएम रोडवेज परवेज खान फ्लीट एवं रिजर्व फ्लीट के लिए छह एंबेसडर रोडवेज टैक्सी कार पुलिस लाइन में उपलब्ध कराएंगे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।