प्राथमिक विद्यालय ठठरहिया में दो अध्यापकों की तैनाती, दो में से एक के ना आने पर शिकायती पत्र जारी

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

प्राथमिक विद्यालय ठठरहिया में दो अध्यापकों की तैनाती, दो में से एक के ना आने पर शिकायती पत्र जारी

प्राथमिक विद्यालय ठठरहिया में दो अध्यापकों की तैनाती, दो में से एक के ना आने पर शिकायती पत्र जारी


संवाददाता के बी गुप्ता 

बलरामपुर: स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय ठठरहिया में दो अध्यापकों की तैनाती है, परंतु एक ही अध्यापक के सहारे विद्यालय का संचालन किया जा रहा है जबकि अध्यापिका आशमा खातून आए दिन गायब रहती हैं इस संबंध में ग्राम प्रधान ठठरहिया सुनीता जयसवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को भेजा है, ग्राम प्रधान ठठरहिया ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बलरामपुर को ऑनलाइन शिकायत करते हुए लिखा है कि विद्यालय में शिक्षिका आसमा खातून करीब 6 वर्ष से दो-तीन महीने में एक बार आकर अध्यापक उपस्थिति पर अपना हस्ताक्षर बनाकर चली जाती है जिसके कारण बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है

प्राथमिक विद्यालय ठठरहिया में दो अध्यापकों की तैनाती, दो में से एक के ना आने पर शिकायती पत्र जारी

ग्राम प्रधान ने शिक्षिका के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए पत्र भेजा है, शिकायत मिलने पर शनिवार को समय 12:00 बजे प्राथमिक विद्यालय ठठरहिया में जाकर सच्चाई जानने का प्रयास किया तो वहां उपस्थित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया मैं, सरवर से अपंग हूं परंतु हमेशा उपस्थित रहता हूं, सहायक अध्यापक क्यों नहीं आती हैं इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है, विद्यालय में कुल 125 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं तथा 45 छात्र उपस्थित हैं, विद्यालय की छात्रा पूजा कक्षा 4, सुमन कक्षा 4, अर्चना कक्षा 5, संजना कक्षा 5, तथा अंकित कक्षा 3 ने बताया कि मैडम दो-तीन महीने में एक-दो दिन आती हैं खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।