Uttarkashi Bus Accident: बस हादसे में मरने वालों की संख्या 27 पहुंची , कई नेताओ ने हादसे पर जताया दुख

  1. Home
  2. देश

Uttarkashi Bus Accident: बस हादसे में मरने वालों की संख्या 27 पहुंची , कई नेताओ ने हादसे पर जताया दुख

Uttarkashi Bus Accident: बस हादसे में मरने वालों की संख्या 27 पहुंची , कई नेताओ ने हादसे पर जताया दुख


पब्लिक न्यूज़ डेस्क। यमुनोत्री नेशनल हाईवे 507 पर  कल हुए दर्दनाक हादसे में मरने वालों की संख्या 27 पहुंची गई है।  जबकि हादसे में घायल होने वाले यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अभी भी बचाव कार्य में जुटी है। बताया जा रहा है कि बस कल यमुना नदी में गिरकर 2 हिस्सों में टूटी गई थी और बस मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों से भरी थी।

वही इस घटना पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है” इसके साथ ही पीएम राहत कोष से इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनो को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार देने की भी घोषणा की गई है।

वहीं इस हादसे पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी ट्वीट कर दुख जताया और लिखा, “उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना के दृष्टिगत मृतकों के परिजनों को 1 लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा करता हूं।“

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।