24 घंटे के अंदर कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3500 पार , मिले 1.73 लाख नए मामले 

  1. Home
  2. देश

24 घंटे के अंदर कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3500 पार , मिले 1.73 लाख नए मामले 

24 घंटे के अंदर कोरोना से मौतों का आंकड़ा 3500 पार , मिले 1.73 लाख नए मामले 


नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ती दिख रही है। रोजाना आने वाले नए मामलों का घटना जारी है और पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना वायरस के 1.73 लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 45 दिनों में यह पहली बार है जब कोरोना के इतने कम मामले दर्ज किए गए हों। हालांकि, मौतों का आंकड़ा अभी भी 3500 पार है। एक दिन में कोरोना से देशभर में 3617 लोगों की जान गई है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे के अंदर कोरोना के ऐक्टिव केसों में 1 लाख 14 हजार 428 की गिरावट आई है। अब देश में कोरोना वायरस के 22 लाख 28 हजार 724 ऐक्टिव केस हैं। वहीं, देश में कोरोना से अब तक कुल 3,22,512 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।