287 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले, 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत

  1. Home
  2. टॉप न्यूज़

287 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले, 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत

287 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले, 24 घंटे में 197 मरीजों की मौत


पब्लिक न्यूज डेस्क। भारत में 287 दिन बाद कोरोना वायरस के सबसे कम मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 8865 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कोविड-19 के मामले बढ़कर 3,44,56,401 हो गए हैं, जबकि देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 1,30,793 रह गए हैं जो पिछले 525 दिन में सबसे कम हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक 197 और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,63,852 हो गई है। कोरोना वायरस के नए मामलों पिछले 39 दिनों से 20,000 से कम है और अब लगातार 142 दिनों से मामले 50,000 से कम आ रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,33,793 हो गई है जो संक्रमितों की कुल संख्या का 0.38 प्रतिशत है। वहीं, कोरोना महामारी से अबतक 3.38 करोड़ से अधिक लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। कोरोना को मात देने वालों की राष्ट्रीय दर 98.27 प्रतिशत हो गई है।

दैनिक संक्रमण दर 0.80 प्रतिशत है। यह पिछले 43 दिनों से दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। साप्ताहिक संक्रमण दर की बात करें तो यह 0.97 प्रतिशत हो गई है, जो पिछले 53 दिनों से दो प्रतिशत से कम है। जबकि देश में कोरोना से मरने वालों की दर 1.35 प्रतिशत है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।