दिवाली से पहले राहत, 10 हजार के पास पहुंची नए मामलों की संख्या

  1. Home
  2. आपकी खबर

दिवाली से पहले राहत, 10 हजार के पास पहुंची नए मामलों की संख्या

दिवाली से पहले राहत, 10 हजार के पास पहुंची नए मामलों की संख्या


पब्लिक न्यूज डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। नए मामले घटकर 10 हजार के पास पहुंच गए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 10 हजार से ऊपर नए मामले सामने आए हैं और 15 हजार से ज्यादा रिकवरी दर्ज की गई हैं। इस दौरान 443 लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हो गई है। इससे एक दिन पहले संक्रमण के 12,514 नए मामले सामने आए थे और 251 मौतें दर्ज की गई थीं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 10,423 मामले सामने आए हैं और 15,021 रिकवरी दर्ज की गई हैं। इस दौरान कोरोना के कारण 443 मौतें दर्ज की गई हैं।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।