यूपी के केवल चार ज़िलों में ही रहेगा कोरोना कर्फ्यू

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ

यूपी के केवल चार ज़िलों में ही रहेगा कोरोना कर्फ्यू

यूपी के केवल चार ज़िलों में ही रहेगा कोरोना कर्फ्यू


लखनऊ। लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर को छोड़कर पूरी यूपी में कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि जहां भी 600 से कम कोरोना के सक्रिय केस हैं वहां से कोरोना कर्फ्यू हटाया जा रहा है। बताते चलें कि यूपी में अनलॉक प्रक्रिया कि शुरुआत में 55 ज़िलों में बाजार खोलने कि सहमति दी गयी थी। जिसके बाद वहां सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच बाज़ार खुलने लगे हैं। गौरतलब है कि जिन ज़िलों में 600 से काम एक्टिव केस हैं वहां अनलॉक को प्रभावी कर दिया गया है। हालाँकि पूरे यूपी में अभी शनिवार और रविवार को बंदी का नियम लागू रखा गया है।    

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।