खरीद दरौली पीपा पुल के मध्य निर्माण नहीं होने से इलाकाई हलकान

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलिया

खरीद दरौली पीपा पुल के मध्य निर्माण नहीं होने से इलाकाई हलकान

खरीद दरौली पीपा पुल के मध्य निर्माण नहीं होने से इलाकाई हलकान


संवाददाता संजय कुमार तिवारी 

सिकन्दरपुर (बलिया): सरयू नदी स्थित खरीद दरौली के मध्य पीपा पुल के निर्माण न होने से इलाकाई यात्री हलकान है।गौरतलब है कि प्रति वर्ष 15 नवम्बर से पीपा पुल शुरू हो जाता है तथा 5 जून तक इस पुल पर आवागमन होता है किंतु इस वर्ष अभी तक निर्माण न होने से क्षेत्रीय लोगो मे रोष व्याप्त है।लगन का सीजन होने के वजह से लोगो को 15 किमी की दूरी लगभग 80 किमी चल कर तय करनी पड़ती है।पैदल तथा दोपहिया वाहन वाले यात्री नाव के सहारे अपनी जान जोखिम में डाल यात्रा कर लेते हैं किंतु सबसे ज्यादा परेशानी चार पहिया वाहनों से यात्रा करने वालों को है।जिन्हें तुर्तीपार पुल के माध्यम से लगभग चौगुनी दूरी तय कर बिहार के अन्य जनपदों में जाने को मजबूर होना पड़ता है।बताते चलें कि खरीद दरौली पीपा पुल बलिया और सिवान जनपद को जोड़ता है जिससे यात्रियों, व्यवसायिक गतिविधियों तथा आम जनमानस को सुगमता होती है लेकिन विभागीय उदासीनता से अभी तक निर्माण कार्य शुरू न होने से आम जनमानस में काफी रोष व्याप्त है।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।