माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय की सुविधा

  1. Home
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बलरामपुर

माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय की सुविधा

माध्यमिक शिक्षा के सभी विद्यालयों में स्वच्छ पेयजल, शौचालय की सुविधा


संवाददाता के बी गुप्ता 
बलरामपुर : बलरामपुर माध्यमिक शिक्षा के राजकीय हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेजों के आधुनिकीकरण एवं सौंदर्यीकरण हेतु संचालित प्रोजेक्ट अलंकार की बैठक जिलाधिकारी डॉ महेंद्र कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम ने बताया कि जनपद में माध्यमिक शिक्षा के कुल 22 राजकीय विद्यालय संचालित हैं, जिसमें कि 04 इंटर कॉलेज एवं 18 हाईस्कूल हैं। इसके अतिरिक्त 19 सहायता प्राप्त हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज संचालित है।

प्रोजेक्ट अलंकार के तहत राजकीय इंटर कॉलेज चौरी चौरा एवं राजकीय इंटर कॉलेज गैसड़ी का मरम्मत एवंआधुनिकीकरण कार्यदाई संस्था आरईएस द्वारा कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था को गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्घ ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कार्य की गुणवत्ता गठित तकनीकी टीम से कराए जाने, कॉलेज के प्रधानाचार्य को कार्य की गुणवत्ता का निरीक्षण करते रहने का निर्देश दिया। दोनों विद्यालयों के मरम्मत एवं सुंदरीकरण कार्य में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्था के अधिशासी अभियंता को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेजों में खिड़की, दरवाजे, आदि की मरम्मत ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों द्वारा कराये जाने का निर्देश दिया, कहा कि सभी राजकीय हाई स्कूल एवं इंटर कॉलेज में स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। राजकीय माध्यमिक कॉलेजों में पहुंच के लिए मनरेगा एवं पंचायत निधि से मार्गो की मरम्मत कराए जाने का निर्देश दिया। राजकीय माध्यमिक कॉलेजों की बाउंड्री वॉल के लिए बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम में प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश दिया गया।

नीति आयोग द्वारा दिए गए धनराशि से जनपद के पांच राजकीय कॉलेजों में स्मार्ट क्लास बनाए जाने की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा, पीडी डीआरडीए चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य चंदन पांडे वाह अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें पब्लिक न्यूज़ टी वी के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @PublicNewsTV और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @PublicNewsTV पर क्लिक करें।